राजभवन के निर्देश पर कर्मकार कल्याण बोर्ड घोटाले की जांच होगी। जन संघर्ष मोर्चा ने राज्यपाल को पत्र भेजकर करोड़ों रुपए की खरीद,वितरण व अन्य घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की थी। जिसका संज्ञान लेते हुए राजभवन ने श्रम सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बोर्ड में घोटालों की सीबीआई जांच की मांग की गई थी।