Read in App


• Sun, 14 Mar 2021 11:24 am IST


प्रदेश में आज से मनाया जाएगा फूलदेई त्योहार, जानिए क्यों है खास


प्रदेश में आज से फूलदेई त्योहार शुरु हो रहा है । आपकोल बता दें, कि उत्तराखंड का ये पारंपरिक त्योहार है । खास बात यह है कि ये त्योहार चैत की संक्रांति यानि फूल संक्रांति से शुरू होकर इस पूरे महीने मनाया है । इस त्योहार के चलते घरों की देहरी पर फूल डाले जाते हैं। इसी को गढ़वाल में फूल संग्राद और कुमाऊं में फूलदेई पर्व कहा जाता है। जबकि, फूल डालने वाले बच्चों को फुलारी कहते हैं। इस खास मौके पर फूलदेई, छम्मा देई, दैणी द्वार, भर भकार... जैसे लोक गीत सुनने को मिलते हैं।