चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ में दरकते भवनों को जमींदोज करने का काम शुरू हो रहा है. कार्रवाई की शुरुआत होटल मलारी और माउंट व्यू से हो गई है. होटल मालिक और जिला प्रशासन की बैठक में मुआवजे पर हुए फैसले के बाद होटल को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. इससे पहले भी सरकार स्थानीय लोगों को आश्वासन दे चुकी है कि पीड़ित लोगों को बाजार रेट पर मुआवजा दिया जाएगा. जिसके बाद मौके से प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई है.इस दौरान होटल मलारी इन के मालिक ठाकुर सिंह राणा का कहना था कि बगल के होटल की इमारत से इतना दबाव है कि मेरा होटल ढहने वाला है. मैं बेबस हूं, कुछ कह नहीं सकता. अगर उनके होटल को तोड़ा जा रहा है तो क्या कोई खुश हो सकता है?बता दें कि, ये दोनों होटलें दरारों के चलते पीछे की तरफ झुक गए हैं. पिछले दिनों तकनीकी समिति ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी थी. इसमें सरकार को तत्काल जर्जर निर्माणों को ढहाने की अनुशंसा की गई थी. इन जर्जर संरचनाओं के कारण जान-माल के खतरे की आशंका जताई जा रही थी. जोशीमठ में दरारें लगातार लोगों को डरा रही हैं. प्रशासन की ओर से अब तक 700 से अधिक घरों को चिन्हित किया गया है.