Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 3:48 pm IST


ग्रामीणों को किया गया जागरुक


बागेश्वर:  प्रभारी एएचटीयू व कपकोट थाना पुलिस ने ग्रामीणों को वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम, यातायात नियमों, नशे व महिलाओं के कानूनी अधिकारों आदि के बारे में जागरूक किया। साथ ही लोगों को लॉटरी के नाम पर झांसा देने वालों की सूचना पुलिस को देने का सुझाव भी दिया। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीआर बगरेठा के नेतृत्व में कपकोट थाना पुलिस ने ग्राम खड़लेख, शामा, जालेख, लिती में जाकर गोष्ठी की। ग्रामीणों को मानव तस्करी, महिला उत्पीड़न, जबरन मजदूरी करना, बाल विवाह आदि अपराधों की जानकारी दी। लोगों को इन अपराधों से बचने के तरीके भी बताए। लोगों से कहा कि वे शादी व नौकरी आदि के नाम पर किसी भी व्यक्ति के झांसे में ना आएं तथा इसकी पूरी जांच पड़ताल कर लें एवं युवा व स्कूली बच्चे किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए जाने वाले प्रलोभनों में ना आएं। इस प्रकार के अपराध की जानकारी मिलने पर शीघ्र ही इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।