राजपुर वार्ड की सपेरा बस्ती में गैस सिलेंडर लीक होने से एक हलवाई झुलस गया। उसे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर बर्न यूनिट के प्रभारी डा. कुश एरन की टीम ने मरीज का इलाज किया। डा. कुश ने बताया कि हलवाई के हाथ और मुंह झुलस गये थे। इलाज देकर दवाई दी गई है। कोई घबराने जैसी बात नहीं है। मंत्री के तत्काल बिना देरी के इलाज के लिए अस्पताल को निर्देशित करने पर लोगों ने आभार जताया है। मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।