Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 2:01 pm IST


ऑटो वाले ने किया सात साल की बच्ची का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस


हल्द्वानी के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक 7 वर्षीय बच्ची का अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस अब आनन-फानन में कंट्रोल रूम के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है. ताकि बच्ची को सकुशल ढूंढा किया जा सके. बताया जा रहा है कि आज सुबह तकरीबन  10 बजेएक सात साल की बच्ची का अपहरण हो गया. पुलिस की मानें तो कालाढूंगी चौराहे के पास से एक ऑटो वाला बच्ची को ले जाता हुआ दिखाई दिया है. जिसके बाद से ही पुलिस संदिग्ध ऑटो चालक की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है की बच्ची के परिजन राजपुरा क्षेत्र में रहते हैं और कालूशाही मंदिर के पास भिक्षावृत्ति का काम करते हैं. बच्ची अपने माता पिता के साथ आई थी.