चम्पावत: नाप भूमि पर अवधि समाप्त होने के बावजूद खनन करने पर लोहाघाट एसडीएम ने दो जेसीबी सीज करते हुए साढ़े पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया है। दोनों जेसीबी का चेचिस नंबर एआरटीओ कार्यालय में भेजा गया है। जल्द ही जेसीबी मालिक का पता चल जाएगा। जल्द ही जेसीबी मालिक का पता चल जाएगा। खबरों के मुताबिक जेसीबी बड़े नेताओं की हैं। सूत्रों के मुताबिक जेसीबी छुड़वाने के लिए एसडीएम पर नेताओं ने अनैतिक दबाव भी डाला गया। लेकिन ईमानदार एसडीएम ने कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचा ही दिया है।