जनपद में छह बढ़ी योजनाएं 222 गांवों के ग्रामीणों की प्यास बुझाएंगी। जल निगम 192 करोड़ से इन योजनाओं को धरातल में उतारेगा, जिसकी स्वीकृति उसे मिल गई है। इन योजनाओं के बनने के बाद सालों से पेयजल संकट से जूझ रही 50 हजार से अधिक की आबादी को राहत मिलेगी। सीमांत जनपद में बेरीनाग, गंगोलीहाट, डीडीहाट, मूनाकोट, कनालीछीना विकासखंड के 222 गांवों की 50 हजार से अधिक की आबादी की प्यास बुझाने के लिए छह लिफ्ट पेयजल योजनाओं के प्रस्ताव शासन में भेजे गए थे।
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद इन योजनाओं को स्वीकृति मिली है। 192 करोड़ के भारी भरकम बजट से इन पेयजल योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। जल निगम ने इसकी तैयारी कर ली है। इन योजनाओं की स्वीकृति मिलने से सालों से पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है।