Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Dec 2021 9:30 am IST


विधानसभा चुनावों को लेकर बैठक


चम्पावत: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर टनकपुर तहसील में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। यहां पूर्णागिरि तहसील के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अधिकारियों ने चर्चा की और कई गांवों के बूथों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों में जोड़ा गया। विभागीय अधिकारियों और राजस्व कर्मियों को मतदाताओं की सटीक संख्या और उनके विवरण लेने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश और जिला प्रशासन के आदेश के बाद बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है। जल्द संबंधित बैठक की रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।