सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती और फिर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो दिखा ब्लैकमेल करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते जा रहे इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने लोगों से अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल ना उठाने की अपील की है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर आदि के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर बाद में वीडियो कॉल के जरिए अश्लील फिल्म दिखाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठने के मामले प्रदेश में बढ़ रहे हैं. कई लोग ऐसे ब्लैकमेलर्स के चंगुल में फंसकर काफी मोटी रकम गवां चुके हैं. मामले को देखते हुए चंपावत पुलिस सतर्क हो गई है. एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने जिले के लोगों से सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में अनजान लोगों से दोस्ती ना करने, अनजान नंबर से आई हुई वीडियो कॉल ना उठाने की अपील की है.