Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 1:30 pm IST


हरिद्वार : होटल कारोबारी की हत्या के प्रयास में नौ पर केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी


हरिद्वार : नगर कोतवाली क्षेत्र में 23 दिसंबर को होटल कारोबारी और उसके जीजा पर हुए जानलेवा हमले के बाद से कारोबारी की हालत नाजुक है। वह दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। अब पुलिस ने मुकदमे में एक आरोपी को चिह्नित करते हुए आठ अज्ञात आरोपियों को शामिल किया है।हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, 23 दिसंबर को होटल शिवमूर्ति ग्रांड देवपुरा में मैनेजर पवन ठाकुर से अभिषेक राणा निवासी ब्रह्मपुरी ने गालीगलौज करते हुए हत्या करने की धमकी दी थी। कुछ देर बाद अभिषेक फिर अपने सात-आठ साथियों के साथ आया और लाठी-डंडे, सरियों से होटल संचालक हेमंत कुमार बडगोती और उसके जीजा चेतन मान पर हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में दोनों को छोड़कर आरोपी भाग निकले। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हेमंत की गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली अपोलो अस्पताल के आईसीयू में हेमंत भर्ती है। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।