उत्तरकाशी: बालश्रम उन्मूलन जिला टॉस्क फोर्स ने बृहस्पतिवार को जनपद के होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में बाल श्रम उन्मूलन के लिए अभियान चलाया। इस दौरान एक किशोर बाल श्रमिक मिलने पर उसे उसके परिवार के सुपुर्द किया गया।श्रम प्रवर्तन अधिकारी बृजमोहन वर्मा के नेतृत्व में टीम ने मातली, डुंडा सैणी व देवीधार समेत 20 स्थानों पर होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों की चेकिंग की। टॉस्क फोर्स में शामिल श्रम प्रवर्तन अधिकारी बृजमोहन वर्मा ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। टीम में चाइल्ड लाइन कार्यक्रम समन्वयक दीपक उप्पल, पुलिस मानव तस्करी इकाई से नवीन रमोला व बलवंत ध्यानी आदि शामिल रहे।