Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Oct 2021 8:00 am IST


उत्तराखंड की दीपिका को बधाई, 1 दिन के लिए बनेंगी कनाडा की हाई कमिश्नर


उत्तराखंड के लिए एक गर्व से भर देने वाली खबर आई है। उत्तराखंड की बेटी दीपिका को एक दिन के लिए कनाडा की उच्चायुक्त बनने का मौका मिलेगा। 21 साल की दीपिका ऊधमसिंहनगर जिले की रहने वाली हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के मौके पर इन्हें एक दिन के लिए कनाडा की हाई कमिश्नर बनने का अवसर मिलने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिलाओं को सम्मान देने और उन्हें उनके अधिकारों को लेकर जागरुक करने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में दीपिका को भारत में कनाडा की उच्चायुक्त के रूप में कार्य करने का अवसर मिलेगा। दीपिका सोशल मीडिया पर कनाडा के उच्चायोग के अनुयायियों के साथ जुड़ेंगी। वो कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण और बालिकाओं के अधिकारों के बारे में चर्चा करेंगी। भारत में कनाडा की उप उच्चायुक्त अमांडा स्ट्रोहन 11 अक्टूबर को युवा परिवर्तन निर्माताओं के साथ एक वर्चुअल इंटरएक्टिव सत्र में हिस्सा लेंगी।