Read in App


• Wed, 7 Jul 2021 8:35 am IST


उद्यान विभाग के निदेशक ने किया बगीचों का स्थलीय निरीक्षण


उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा ने क्षेत्र केे दो बगीचोें का भ्रमण किया। उन्होंने अधीनस्थों को बगीचों की वीडियोग्राफी कर सत्यापन रिपोर्ट तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रिप और ड्रेगन फ्रूट में नियमानुसार अनुदान दिए जाने की बात कही। मंगलवार शाम उद्यान विभाग के निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा ने टीम के साथ गांव बिचपुरी और गांव बिराहा के आधुनिक तरीके से लगाए गए बगीचेे का स्थलीय भ्रमण किया। गांव बिचपुरी निवासी महेंद्र सिंह जौहल के पांच एकड़ बगीचे में 1600 अमरूद के कलमी प्रजाति के पौधे रोपित किए गए हैं। जौहल ने टिशू कल्चर से तैयार की गई बंगलौर से लाकर अमरूद की पौध लगाई है।