अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने मंगलवार को दोपहर बारह बजे से अपराह्न दो बजे तक गांधी पार्क में धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।
उन्होंने कहा कि सरकार से प्राधिकरण पूरी तरह समाप्त करने की मांग की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री और सरकार डीडीए को स्थगित करने की घोषणा कर चुके हैं। पर डीडीए को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि डीडीए पूरी तरह समाप्त कर नगर क्षेत्र में भवन मानचित्र स्वीकृति का अधिकार पूर्व की तरह निकायों को मिलना चाहिए। डीडीए समाप्त होने तक आंदोलन चलता रहेगा।