पौड़ी: जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने वर्चुअल माध्यम से एनआईसी कक्ष पौड़ी में विधानसभा चुनाव के तहत माइक्रो ऑब्जर्वरों के साथ बैठक की। कहा कि मतदान प्रक्रिया के समय विवाद हो जाता है तो उसका संक्षिप्त विवरण भी दिया जाए। जिससे विवाद का कारण पता चल सकेगा। कहा कि जिले के 947 बूथों के 50 फीसदी बूथों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वर्चुअल बैठक में माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतदान स्थलों में कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखने को कहा। कहा कि बूथ स्थलों में मतदाताओं को सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर नियमित रूप से उपयोग करने को कहें व उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।