चमोली : भारत के आखिरी और सीमांत गांव माणा में आज से 4G सेवा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली जिओ की 4G सेवा का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखंड चारधाम, हेमकुंड साहिब सहित सुरक्षा की दृष्टि एवं तीर्थयात्रियों और स्थानीय जनमानस को 4G सेवा का लाभ मिलेगा.दरअसल, लंबे समय से इस क्षेत्र में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी की मांग चल रही थी. जिसके बाद आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम के निकट माणा गांव में वर्चुअली 4G सेवा का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम तथा देश की सीमा के निकट देश के आखिरी गांव माणा में 4G सेवा शुरू करने के लिए जियो की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने कहा जिओ 4G सेवा शुरू करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है.4G सेवा से तीर्थयात्रियों, देश की सुरक्षा में तैनात सैन्यबलों, स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा. यही नहीं, 4700 से अधिक रिलायंस जियो टावरों से उत्तराखंड के हजारों गांवों को कनेक्टिविटी सुविधा मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा देश के प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया का विजन साकार हो रहा है. बदरीनाथ मंदिर तथा केदारनाथ मंदिर को रिलायंस जियो द्वारा डेडीकेटेड कनेक्टीविटी लाइनें उपलब्ध करायी गयी हैं.