उत्तराखंड में डेंगू की रोकथाम को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गरीब जनता पैसों के अभाव में सरकारी हॉस्पिटलों का रुख कर रही है, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही उनके जीवन पर भारी पड़ रही है. उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बीते दिनों ही कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उनके देखने में आया था कि वरिष्ठ डाक्टरों की तरफ से डेंगू मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही