चमोली-चीन सीमा क्षेत्र सुमना में आपदा केे 10 दिन बाद भी बीआरओ के एक मजदूर का कोई पता नहीं चल पाया है। सेना औैर आईटीबीपी की ओर से प्रतिदिन चार घंटे तक आपदा प्रभावित क्षेत्र में रेस्क्यू कर लापता मजदूर की तलाश की जा रही है। वहीं, बीआरओ की ओर से मलारी हाईवे को रिमखिम तक खोल दिया गया है। जिससे सेना के वाहनों की सीमा क्षेत्र में आवाजाही सुचारु हो गई है।