Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 10:52 am IST


उत्तराखंड सरकार की योजनाएं घर-घर पहुंचाएगी भाजपा


पौड़ीः बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक कल्जीखाल ब्लॉक में आयोजित हुई. जिसमें प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई. इसके अलावा महा जनसंपर्क अभियान में पूरा सहयोग करने समेत बूथ स्तर पर पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया गया. वहीं, पौड़ी में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी जनसभा भी होगी.कल्जीखाल ब्लॉक सभागार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अगुवाई पौड़ी जिले की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने के लिए एकजुट होने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाए. बीजेपी की नीतियों के चलते हर नागरिक पार्टी से जुड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि पार्टी को आगामी चुनावों के लिए अभी से बूथ स्तर को और ज्यादा मजबूत करना होगा.