पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में 110 वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन हुआ। 10 अक्टूबर तक चलने वाले किसान मेले में देश के कई राज्यों और नेपाल के किसान शिरकत करते हैं। मेले का शुभारंभ प्रगतिशील किसान, किसान आयोग के उपाध्यक्ष और विश्वविद्यालय के कुलपति तेज प्रताप ने संयुक्त रूप से किया। किसान मेले में किसानों और अतिथियों को पेड़-पौधों, बीजों और आधुनिक कृषि यंत्रों में बारे में जानकारी दी गई।