Read in App


• Wed, 17 Jul 2024 10:21 am IST


जागेश्वर धाम पहुंचे सीएम धामी, श्रावणी मेले का किया शुभारंभ


अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जागेश्वर धाम पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने जागेश्वर के भंडारा स्थल में पदम का वृक्ष भी लगाया और हरेला की शुभकामनाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री ने भगवान श्री जागेश्वर महादेव का पंचामृत से रुद्राभिषेक भी किया.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड के विकास को समर्पित सरकार है. इसी का परिणाम है कि नीति आयोग द्वारा जारी की गई सतत विकास रिपोर्ट में उत्तराखंड प्रथम स्थान पर आया है. यह हमारे उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम है. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के कोसी से कौसानी तक साइकिल ट्रैक का निर्माण किए जाने पर कार्य किया जा रहा है, जिससे अल्मोड़ा जिले के पर्यटन को गति मिलेगी. अल्मोड़ा शहर के विस्तार की भी योजना है.