चंपावत। एसएसबी के उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) डॉ. ओबी सिंह ने पंचम वाहिनी परिसर की चिकित्सा शाखा का जायजा लिया। बुधवार को रानीखेत मुख्यालय से आए डॉ. सिंह ने अस्पताल से लेकर दवाओं की उपलब्धता की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पौष्टिक भोजन देने के अलावा आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली निशुल्क चिकित्सकीय सुविधा की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बीमारी से बचाव के लिए सामान्य बुनियादी सिद्धांतों का पालन करने के निर्देश दिए।