Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 6:05 pm IST


युवाओं के लिए कोविशील्ड की सात हजार डोज अल्मोड़ा पहुंची


अल्मोड़ा-जिले में युवाओं के टीकाकरण पर मंडरा रहे संकट के बादल छटने की उम्मीद जग गई है। युवाओं के टीकाकरण के लिए जिले को मिले सात हजार टीके की डोज शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंच गई है। वैक्सीन की खेप पहुंचने के बाद इसे जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में भेज दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अब शनिवार से पूर्वत युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा।