Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Jan 2023 11:17 am IST


नेताजी सुभाष की जयंती पर राज्यपाल और सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि


नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है. पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. सुभाष चंद्र बोस की जयंती 2021 से 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर पर मनायी जाती रही है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके योगदान को याद किया. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ट्वीट कर लिखा कि आजाद हिंद फौज के संस्थापक और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर शत्-शत् नमन. उन्होंने असाधारण नेतृत्व कौशल और अद्भुत संगठन क्षमता से स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दिखाई. आपके ओजपूर्ण विचार सदैव युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे.