समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान और महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी के नेतृत्व में भाजपा नेता डॉ. सरिता अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। यह जनता और भाजपा के कार्यकता अच्छी तरह से जान चुके हैं, इसलिए भाजपा से सभी का मोह भंग होता जा रहा है। जिसका परिणाम उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।