SDM संगीता कनौजिया के गले और स्पाइन की हुई सर्जरी, हालत अभी भी चिंताजनक
एम्स ऋषिकेश में भर्ती लक्सर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. न्यूरो सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनके गले एवं स्पाइन सर्जरी कर दी है. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम रखा गया है. एसडीएम कनौजिया को आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. गौर हो कि 26 अप्रैल को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की गाड़ी की एक ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई थी. जिसमें एसडीएम के ड्राइवर व पीआरडी जवान गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया खुद गंभीर रूप से घायल हो गईं थी.