चंपावत : एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला योजना की बैठक शुरू हो गई है। जिसमें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य अधिकारियों संग विभिन्न मुद्दों पर चर्चा चल रही है। इस दौरान सभी अधिकारी अपने-अपने मुद्दे काबीना मंत्री के सामने पेश कर रहे हैं। यहां डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी, लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया, एसपी देवेंद्र पींचा, सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल चंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक अमित अग्रवाल आदि मौजूद हैं।