Read in App


• Sat, 29 May 2021 9:32 am IST


दो लड़कियां लापता हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज


हरिद्वार । सुमन नगर टिहरी विस्थापित कॉलोनी से 2 लड़कियां लापता हो गई उनके परिजनों और हिंदूवादी संगठनों के नेताओं की सक्रियता के बाद लोगों ने कोतवाली रानीपुर में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। विश्व हिंदू परिषद के नेता अमित कुमार मुल्तानिया ने चेतावनी दी है कि अगर लड़कियों को सकुशल बरामद नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
 मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर टिहरी विस्थापित कॉलोनी क्षेत्र का है। यहां की दो किशोरी लापता बताई गई हैं ।उनके परिजनों ने सलेमपुर के रहने वाले एक युवक और उसके साथियों के खिलाफ बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। काफी तलाश करने पर भी लड़कियों का पता नहीं चला तो रानीपुर कोतवाली में तहरीर दी गई । हिंदूवादी कार्यकर्ता भी सक्रिय हुए। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्दी ही लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा।