देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगारों ने कोटद्वार में वन मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात की। बेरोजगारों ने मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। उत्तराखंड कॉपरेटिव बैंक में 412 पर रद की गई भर्ती को फिर शुरू करने की मांग की है। इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती जल्द से जल्द शुरू करने और आयुसीमा 18 से 28 करने की मांग भी उठाई। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि आयु सीमा का मुद्दा अगली कैबिनेट बैठक रखने की मांग की। दावा किया कि मंत्री उनकी मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया है।