DevBhoomi Insider Desk • Wed, 16 Oct 2024 5:06 pm IST
नहीं माने ग्रामीण, वार्ता करने पहुंचे तहसीलदार लौटे बैरंग
टिहरी: भिलंगना ब्लाॅक में सीमांत क्षेत्र गेेंवाली में 10 सूत्री मांग को लेकर अनशन पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे घनसाली तहसीलदार हरीश जोशी को बैरंग लौटना पड़ा। तहसीलदार ने ग्रामीणों से समस्याओं के निराकरण के लिए एक सप्ताह का समय मांगते हुए अनशन समाप्त करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने।अनशनकारियों ने दोहराया कि जब जिलाधिकारी आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण करने आएंगे वह तभी अनशन स्थगित करेंगे। गेंवाली के ग्रामीणों को मनाने के लिए सोमवार को बालगंगा तहसीलदार बिरम सिंह पंवार भी पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें भी बैरंग लौटा दिया था। अनशन पर बैठे प्रधान किशन दास और पूर्व प्रधान बचन सिंह रावत ने कहा कि गेेंवाली क्षेत्र में आपदा से मची तबाही से ग्रामीण परेशान हैं। तहसील प्रशासन सीमांत क्षेत्र की कोई सुध नहीं ले रहा है। अनशनकारियों के समर्थन में हरेंद्र सिंह, सूरत सिंह, जशोदा देवी, अमरदेई, नैना देवी, देवेंद्र सिंह और सावन सिंह क्रमिक अनशन पर रहे।