भारत-नेपाल सीमा पर बसे झूलाघाट से चार किलोमीटर की दूरी में स्थित आस्था का केंद्र तालेश्वर शिव मंदिर और पंचेश्वर धाम जलमग्न हो गया है। स्थानीय निवासी शमशेर चन्द ने बताया लगातार हो रही बारिश से काली नदी के साथ ही सहयोगी नदियों का जल स्तर बढ़ने से पंचेश्वर धाम मंदिर के अंदर तक पानी घुस गया है। जिससे मंदिर परिसर के भण्डार गृह,धूनी सहित धर्मशाला में पानी भर गया है ।