कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जरूरतमंदों की मदद को भाजपा विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड कंट्रोल रूम खोलेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार पार्टी ने प्रांतीय कार्यालय के अलावा जिला मुख्यालयों में कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। इनके माध्यम से जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है। पार्टी विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे भी जरूरत के हिसाब से अपने क्षेत्रों में कंट्रोल रूम खोलें।
हरिद्वार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। भाजपा ने तीन दिन पहले कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जनजागरण और संक्रमित व्यक्तियों को दवा, उपचार समेत जरूरी मदद मुहैया कराने के मकसद से कोविड कंट्रोल रूम शुरू किए हैं। देहरादून में बलवीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में अब तक 150 समस्याएं दर्ज गईं।
शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने देहरादून के कई सरकारी और निजी अस्पतालों के संचालकों से दूरभाष पर वार्ता कर सहयोग की अपेक्षा की।