बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक अभिषेक पाठक ने नौ फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिवालिका ओबरॉय से शादी रचा ली है। अभिषेक ने अब अपनी शादी की कई फोटोज इंटरनेट पर शेयर की हैं जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अब इस कपल का वेडिंग एल्बम भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक और शिवालिका की शादी किसी ड्रीम वेडिंग से कम नहीं है। इनका वेडिंग एल्बम सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। दरअसल, दोनों ने अपनी शादी काफी रॉयल तरीके से की थी। दूल्हा- दुल्हन के ड्रेस से लेकर शादी की हर चीज काफी एलिगेंट थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वेडिंग वीडियो की शुरुआत वेन्यू से होती है, जिसमें शादी में की गई डेकोरेशन की रॉयल झलक फैंस को दिखाई गई है। इसके बाद वेन्यू में शिवालिका की एंट्री होती है। वीडियो में दोनों को सात फेरे लेते हुए भी शूट किया गया। कुल मिलाकर यह वीडियो किसी सपने से कम नहीं है।