उर्वशी रौतेला की गिनती इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं। वह फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस फैंस से जुड़े रहने के लिए इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का खुमार चढ़ गया है।
एक्ट्रेस ने फिल्म 'पठान' के बेशर्म रंग गाने पर रील बनाकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्वशी ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही है। एक्ट्रेस का यह वीडियो किसी बोट का है, क्योंकि वीडियो में उनके पीछे समुद्र का पानी नजर आ रहा है। वीडियो में उर्वशी रौतेला अलग-अलग पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो साथ उन्होंने कैप्शन में शाहरुख खान के लिए प्यार जताया है। उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा, 'शाहरुख खान हमारे मैन ऑफ द डे हैं।'