Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 6:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी सेना नहीं कर रही चिनूक हेलिकॉप्टर का प्रयोग, बताया जान का खतरा…!


अमेरिकी सेना ने अपने सारे चिनूक हेलिकॉप्टरों की उड़ानों पर पाबंदी लगा दी है। इनके इंजन में आग लगने की आशंका को देखते हुए यह फैसला किया गया है। 

वहीं भारत में इन CH-47 हेलिकॉप्टरों का वायुसेना अब भी इस्तेमाल हो रहा है। हालांकि, अमेरिका में पाबंदी को लेकर वायुसेना ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अमेरिकी वायुसेना के फैसले के बाद भारतीय अधिकारियों ने कहा कि, मामले की पड़ताल की जा रही है। अमेरिकी सेना के आदेश की जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अधिकारियों के हवाले से दी है।

रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी सेना की मटेरियल कमांड ने 70 से ज्यादा हेलीकॉप्टर का निरीक्षण करते हुए इसके बेड़े की उड़ानें रोकने का फैसला किया। इसपर सेना के अधिकारियों का कहना है कि, इन हेलिकॉप्टरों के इंजन में आग लगने के बारे में पता चला है। हालांकि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ और न ही किसी की मौत हुई। ये हेलिकॉप्टर आमतौर पर सैन्य साजो सामान की ढुलाई व राहत व बचाव कार्यों में इस्तेमाल किए जाते हैं।