Read in App


• Sat, 7 Oct 2023 5:47 pm IST


पौड़ी, कोट, दुगड्डा व खिर्सू ने जीते फाइनल


पौड़ी। कंडोलिया मैदान में आयोजित 73वीं विद्यालय शिक्षा जनपदीय शरदकालीन प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंतिम दिन अंडर- 14 बालक वर्ग फुटबॉल के फाइनल में कोट ने पौड़ी को 1-0 से पराजित किया। जबकि दूसरा फाइनल मुकाबला अंडर-19 बालक वर्ग में पौड़ी और दुगड्डा के बीच खेला गया। जिसमें पौड़ी ने यह मैच 2-0 से अपने नाम किया।बालिका वर्ग की अंडर-17 के पहला सेमीफाइनल में दुगड्डा ने पौड़ी को 3-1 से शिकस्त दी। जबकि फाइनल मुकाबले में खिर्सू ने दुगड्डा को 1-0 से पराजित किया। अंडर -17 बालक वर्ग में दुगड्डा ने पाबौ को 2-0 से हराया। प्रतियोगिता में सुरेंद्र रावत, राजेंद्र रावत, कमल उप्रेती, योगंबर नेगी, रचना सिरसवाल, महिपाल लिंगवाल, विवेक, योगेंद्र पटवाल, बबीता रावत निर्णायक रहे।