मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राज्य स्तरीय अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया इस दौरान टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह , कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज विधायक खजान दास सहित भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे ।
बतादें कि सीएम धामी ने उत्तराखंड के शहीदों के घरों से आने वाली मिट्टी के कलश पर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही शहीदों के परिवारजनों से भी मुलाकात की साथ ही कलश यात्रा को दिल्ली के लिए रवाना किया बतादें कि 31 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे जिसमे उत्तराखंड के कलश भी रखे जाएंगे और एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा