केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार देर शाम को राजकीय अतिथिगृह में शहर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने शहर के विकास के लिए होने वाले कार्यों के विषय में राय मांगी। इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों ने शिक्षा,पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले कार्यों के विषय में अपनी राय दी। बैठक का संचालन करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री ने व्यापारी नेता कमल बृजवासी से शहर के विकास में होने वाले कार्य पर अपना सुझाव देने को कहा। व्यापारी नेता ने केंद्रीय मंत्री से काशी की तर्ज पर हरिद्वार में कॉरिडोर बनाने का सुझाव दिया। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप ने चिड़ियाघर और रीवर राफ्टिंग शुरू कराने का सुझाव दिया। हरिद्वार स्थित डीपीएस स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि शहर में ऐसे कालेजों की स्थापना हो, जिससे 12वीं के बाद बाहर के राज्यों में पढ़ायी के लिए न जाना पड़े। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सुशील ने हरिद्वार में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना करने का सुझाव दिया। इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के पदाधिकारी हरेंद्र गर्ग ने कहा कि औद्योगिक पैकेज से अधिक औद्योगिक क्षेत्र की आवश्यकता है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। बैठक में हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.जयपाल चौहान, जिला महामंत्री आदेश सैनी, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, ओमप्रकाश जमदग्नि, अनिल अरोड़ा, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता चमोली आदि मौजूद रहे।