उक्रांद ने नरेंद्रनगर ब्लाक में दोगी पट्टी के ग्राम सिंगटाली में बाहरी व्यक्ति द्वारा खरीदी गई जमीन के खाते में छेड़छाड़ कर रकबा बढ़ाने का आरोप लगाया है। दल ने फर्जीवाड़ा कर सरकारी जमीन खतौनी में दर्शाकर अवैध कब्जा किए जाने की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
बुधवार को दल ने एडीएम शिवचरण द्विवेदी को दिए ज्ञापन में बताया कि सिंगटाली गांव में राज्य से बाहर के एक व्यक्ति ने खतौनी के मुताबिक 1.171 हेक्टेयर भूमि अंतरण की गई है, लेकिन मिलीभगत से खतौनी के कॉलम तीन और चार में खातेदार के नाम 1.1838 भूमि का अंतरण दिखाया गया है।