Read in App


• Sun, 24 Mar 2024 1:17 pm IST


होली के दिन पर्यटकों के नीर वाटरफॉल जाने पर रोक, जानिए कारण


नरेंद्र नगर वन प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी रेंज में नीर वाटरफॉल लाखों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन 25 मार्च यानी होली के दिन नीर झरना पर्यटकों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेगा. वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी कर नीर झरने का संचालन करने वाली इको विकास समिति को अवगत भी करा दिया है.

पर्यटकों को नीर झरने पर जाने से रोकने के लिए मुनिकीरेती थाना पुलिस को भी निर्देशित किया गया है. वन क्षेत्राधिकारी ने पर्यटकों से आदेश का पालन करते हुए 25 मार्च को नीर झरना स्थल पर नहीं आने की अपील की है. मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि नीर झरने पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का आदेश मिल चुका है. ऐसे में पर्यटकों के लिए अपील की जा रही है.