दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ED की पूछताछ
पर लगातार बवाल जारी है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन
किया जा रहा है। जिसकी अलग – अलग जगह से तस्वीरें आ रही हैं। जिसमें प्रदर्शनकारी
सिक्योरिटी प्रोटेक्शन जोन में जाते दिख रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए
सागर प्रीत हुड्डा, दिल्ली
पुलिस के स्पेशल
सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कांग्रेस के पदाधिकारियों से ऐसा ना करने की अपील की
है।
बता दें, सागर प्रीत हुड्डा ने
कांग्रेस के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि VIP मूवमेंट और हाई सिक्योरिटी
प्रोटेक्शन जोन वाले एरिया में प्रदर्शन न करें। उन्होंने यह भी कहा कि जुमे को लेकर तैयारियां पूरी हो
चुकी है।