Read in App


• Thu, 10 Jun 2021 2:46 pm IST


नेपाली फार्म पर विरोध कर रहे आंदोलनकारियों ने किया विधानसभा अध्यक्ष कैंप के लिए कूच


रायवाला के नेपाली फार्म के समीप टोल प्लाजा बनाने का विरोध कर रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति और उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय घेराव के लिए कूच किया। आइडीपीएल फैक्ट्री के समीप पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर आंदोलनकारियों को यहीं रोक दिया। आंदोलनकारी सड़क पर धरना देकर बैठ गए। नेपाली फार्म के समीप टोल प्लाजा का ग्रामीण निरंतर विरोध कर रहे हैं। आंदोलनकारी 15 दिनों से तहत धरना प्रदर्शन चल रहा है। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बैराज स्थित कैंप कार्यालय घेराव का आह्वान किया था। जिसके तहत ऋषिकेश से परिवहन व्यवसायी बड़ी संख्या में रवाना हुए। रायवाला से भी सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीण रवाना हुए। पुलिस प्रशासन ने अपनी योजना के तहत आइडीपीएल फैक्ट्री के समीप बैरिकेडिंग लगाकर सड़क को बंद कर दिया। सभी आंदोलनकारियों को पुलिस ने यहीं रोक दिया है आंदोलनकारियों ने यहीं पर धरना शुरू कर दिया।