Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 2:58 pm IST


कैंसर से जंग हार गए टीएसआई साजिद


उधमसिंह नगर-ट्रैफिक पुलिस में तैनात टीएसआई साजिद हमीद कैंसर (42) से जंग में हार गए। भोजीपुरा के राममूर्ति अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। एसएसपी डीएस कुंवर समेत कई अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। टांडा स्वार रामपुर निवासी एसआई साजिद हमीद वर्ष 1996 में पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्ष 2014 में वह ट्रैफिक पुलिस में एसआई बने। वर्ष 2016 में टीएसआई रुद्रप्रयाग बने। वर्ष 2020 में उनकी पोस्टिंग रुद्रपुर में हुई। बीते कुछ साल से वह कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उनका इलाज राममूर्ति भोजीपुरा में चल रहा था। शनिवार को तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें रुद्रपुर के अग्रसेन अस्पताल ले गए।
वहां से उन्हें भोजीपुरा राममूर्ति के लिए रेफर कर दिया था। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसका पता चलते ही उनकी पत्नी और दोनों बच्चों में कोहराम मच गया। इधर, एसएसपी डीएस कुंवर ने बताया कि मृतक के परिजनों को एक लाख 10 हजार रुपये की मदद सोमवार को दी जाएगी। सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत टीएसआई को अंतिम विदाई दी जाएगी।