उत्तरकाशी: जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से कक्षा 6 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में कुल 1818 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जबकि 633 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से आयोजित कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए जिले कुल ग्यारह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें पुरोला के अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में 240 परीक्षार्थियों में से 203 और सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर कॉलेज में 185 में 151 कुल 425 नामांकित छात्र-छात्राओं में से 354 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीएस रावत ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। कहा कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 2451 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें 1818 छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए।