Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 1 Jan 2023 4:30 pm IST

मनोरंजन

10 दिन की शूटिंग के बाद 'गुड्डी' फिल्म से बाहर कर दिए गए थे बिग बी, जानें वजह


सदी के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन आज के दौर में इकलौते ऐसे स्टार हैं जो पिछले 50 दशकों से लगातार सुपरहिट रहे हैं लेकिन कई बार उन्हें भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। आज वे जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने में उन्हें भी काफी संघर्ष करना पड़ा है। आपको बता दें कि साल 1969 में अमिताभ की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' रिलीज हुई थी, तब से लेकर अब तक वे लगातार काम कर रहे हैं लेकिन क्या आपको पता है इस सुपरस्टार को भी एक बार शूटिंग सेट से ही फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
ऋषिकेश मुखर्जी की 'गुड्डी' फिल्म साल 1971 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये जया बच्चन की डेब्यू फिल्म थी जिसमें उनके अपोजिट अमिताभ बच्चन को साइन किया गया था, लेकिन 10 दिन की शूटिंग के बाद अचानक से उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कह दिया गया। ये सुनकर वो काफी हैरान हो गए थे लेकिन फिर उन्हें इसकी वजह बताई गई। दरअसल, उसी समय ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'आनंद' भी बन रही थी, जिसमें  बिग बी पहले से ही काम कर रहे थे। उनके साथ ही राजेश खन्ना भी  इस फिल्म में टाइटल रोल प्ले कर रहे थे। लिहाजा दोनों फिल्मों में किसी भी तरह की तुलना ना हो इस बात से चिंतित ऋषि दा ने अमिताभ को फिल्म से बाहर कर दिया था।