Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Dec 2022 11:41 am IST

अपराध

विकासनगर में तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार, उत्तरकाशी में अफीम के साथ दो अरेस्ट


उत्तराखंड में नशा तस्करी का जाल लगातार फैल रहा है. यही वजह है कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. इसी कड़ी में विकासनगर में अलग-अलग स्थानों से तीन स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इसके अलावा उत्तरकाशी के बड़कोट में लाखों की अफीम के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. आपको बता दें कि डाकपत्थर चौकी क्षेत्र के लाइन जीवनगढ़ में जौनसार भवन के पास से पुलिस ने दो आरोपियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी असलम निवाली बद्दी मोहल्ला डाकपत्थर से 5.50 ग्राम और नदीम निवासी लाइन जीवनगढ़ से 5.80 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.वहीं, दूसरी ओर आसन बैराज के कुंजाग्रांट कुल्हाल क्षेत्र से आबिद निवासी ढालीपुर को 5.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. एसओ शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.