DevBhoomi Insider Desk • Sun, 4 Jun 2023 4:04 pm IST
उत्तराखंड दौरे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री, भगवान बदरी विशाल के किये दर्शन
बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से उत्तराखंड पहुंचे हैं. आज सुबह धीरेंद्र शास्त्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वे बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. भू बैकुंठ धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बदरी विशाल के दर्शन किये. इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री की झलक पाने के लिए उनके अनुयायियों की भीड़ लगी रही. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी सभी से मुलाकात की.lपुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच धीरेंद्र शास्त्री बदरी विशाल के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान नारायण के दर्शन किये. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री रात्रि विश्राम बदरीनाथ धाम में ही करेंगे. जिसके बाद वे कल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.