Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Mar 2022 4:37 pm IST


रोवर्स एवं रेंजर्स ने सीखे साहसिक कार्य


रुद्रप्रयाग: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के रोवर्स एवं रेंजर्स का पांच दिवसीय सर्विस कैम्प देहरादून के भोपालपानी में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को हाइकिंग, प्राथमिक चिकत्सिा,समाज में जनजागरूकता जैसे - रक्तदान, एचआईवी एड्स, हेपेटाइटिस, ट्यूबरक्यूलोसिस, कोविड 19 आदि से बचाव की जानकारी दी गई। महाविद्यालय की रेंजर्स प्रभारी सुश्री चन्द्रकला नेगी ने बताया कि इसके अतिरिक्त स्काउट गाइड का इतिहास, प्रतिज्ञा, नियम, सर्व धर्म प्रार्थना, लीडरशिप, शिविर के नियम, शिविराग्नि के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। उक्त कार्यक्रमों का संचालन महाविद्यालय के रोवर्स प्रकाश लाल, सूरज चंद्र व विपिन रेंजर्स अमीषा, दिया एवम सोनाली ने किया।