डब्ल्यूएचओ ने कहा- भारत में हालात ‘हृदय विदारक से भी परे’, बढ़ाया मदद का हाथ
देशभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण हालात भयंकर होते जा रहे हैं। अस्पताल में बेड, डॉक्टर-स्टाफ व मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण चिकित्सा व्यवस्था ठप पड़ती जा रही है, जिस कारण बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। भारत की स्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंता व्यक्त की है। दरअसल, अपने एक बयान में डब्ल्यूएचओ के प्रमुख द्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने भारत की मौजूदा स्थिति को हृदयविदारक बताया है।